बाहरी राज्यों से आये लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर निर्वाचन आयोग को फटकार





अभिलेखों के साथ जवाब प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
न
उत्तराखंड में बाहरी लोगों को तबोज्जो देती सरकार-
नैनीताल skt. com
उत्तराखंड के नैनीताल जिले की बुधला कोट निवासी आकाश बोरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि उनके गांव में उड़ीसा समेत अन्य राज्यों के 18 लोगों को मतदाता सूची में जोड़ दिया है।।
इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति जी नरेंद्र और आलोक मेहरा ने निर्वाचन आयोग को फटकार लगाते हुए कहा कि वह अभिलेखों के साथ जवाब दाखिल करें कि किस आधार पर बीएलओ ने बाहरी राज्यों के लोगों को ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में जोड़ दिया है ।
अब इस फैसले के बाद निर्वाचन आयोग के साथ ही पंचायती राज विभाग और उसके अंतर्गत कम कर रहे बीएलओ में हड़कंप मच गया है
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बुधला को निवासी आकाश बोरा ने न्यायालय में जनहित याचिका दायर करते हुए कहा कि उनके गांव में 18 लोग बाहर के हैं जो उड़ीसा से संबंध रखते हैं कुल मिलाकर 30 लोगों की सूची उन्होंने न्यायालय को दी है जो गांव पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज है ।ऐसे में हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि किस तरह से गांव के लोगों के बीच बाहरी लोग घुसपैठ कर रहे हैं और कुछ लोग जो बीएलओ के माध्यम से ऐसा काम कर रहे हैं वह ग्रामीण पृष्ठभूमि को छिंन्न भिन्न करना चाहते हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें