हल्द्वानी:रेलवे ट्रेक पर बुजुर्ग तो बुजुर्ग तो नदी किनारे युवक का शव बरामद पुलिस जांच में जुटी

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:दो अलग-अलग जगहों पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया.दो घर से टहलने निकले थे जहां उनकी शहर से लगे टांडा रेंज में काशीपुर को जाने वाली रेल लाइन के किनारे शव बरामद होने से परिवार में कोहराम मच गया है.मृतक के शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि ट्रेन के टकराने से उनकी मौत हुई होगी.


जानकारी के अनुसार गत 5 सितंबर की दोपहर को लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी 70 वर्षीय नत्थू लाल घर से बाजार में टहलने निकले थे, जो कि शाम को घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई, जिन्होंने रात में ही उनकी ढूंढ खोज शुरू कर दी, हल्द्वानी एवं आसपास के क्षेत्र में तलाश करने के बाद जब नाथूलाल नहीं मिले तो दूसरे दिन उनके पुत्र अनिल कुमार ने स्थानीय कोतवाली में पिता के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई. रविवार को टांडा के जंगल में लालकुआं से काशीपुर को जाने वाली रेल लाइन के किनारे नाले में औंधे मुंह पड़ा नत्थू लाल का शव बरामद हुआ है मौके पर जीआरपी पुलिस और लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया.

पता चला कि पिछले कई दिन से नत्थू लाल परेशान थे, उनके द्वारा लालकुआं में एक मकान खरीदने के लिए किसी व्यक्ति को बयाना दिया गया था परंतु इसी बीच उनके बेटे की मौत हो गई जिसके बाद उन्होंने मकान खरीदने में असमर्थता व्यक्त करते हुए उक्त व्यक्ति से बयाने में दिए गए पैसे की वापसी की मांग की परंतु जब पैसा वापस नहीं मिला तो तब से वह टेंशन में रहने लगे थे.
परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

वही लालकुआं हल्दूचौड़ देवरामपुर गौला नदी गेट के पास उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सूरज सिंह (42 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह, निवासी नारायणपुरम, हल्दूचौड़ के रूप में हुई है. सूरज सिंह टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.परिजनों ने 6 सितम्बर की शाम को चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
परिवार का कहना था कि सूरज सुबह से घर नहीं लौटा पुलिस ने तलाश शुरू की देवरामपुर गेट के पास नदी किनारे उसका शव देखा गया.तत्काल पुलिस ने उसे अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.प्रथम दृष्टया मृतक के पास से नमकीन, गिलास और शराब की बोतल बरामद हुई है.पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा