धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने एक्टर Dharmendra को भेजा समन, Garam Dharam Dhaba से जुड़ा है मामला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

dharmendra CHEATING

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र(Dharmendra) और अन्य दो के खिलाफ समन भेजा है। दरअसल ये धरम ढाबा (Garam Dharam Dhaba) फ्रेंचाइजी से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है। ये समन दिल्ली के व्यवसायी सुशील कुमार के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर भेजा गया है। आरोप है कि इस फ्रैंचाइज में निवेश करने के लिए उन्हें लालच दिया गया था।

एक्टर Dharmendra को भेजा नोटिस

अभिनेता धर्मेंद्र देओल और अन्य दो खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (आपराधिक साजिश) के साथ धारा 34 के तहत समन भेजा गया है। साथ ही दो अन्य आरोपियों को IPC की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी के मामले में समन मिला है।

ये है आरोप?

कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई अगले साल 20 फरवरी को करेगा। शिकायतकर्ता सुशील कुमार की माने तो अप्रैल 2018 में धरम की ओर से सह-आरोपियों ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने NH-24/NH-9, उत्तर प्रदेश पर “गरम धरम ढाबा” की फ्रैंचाइज़ की बात कही। साथ ही आश्वासन दिया कनॉट प्लेस (दिल्ली) और मुरथल (हरियाणा) में मौजूद गरम धरम ढाबा से हर महीने करीब 70-80 लाख का बिजनेस होता है।

इसी के चलते उन्होंने 41 लाख रुपए का निवेश किया। जिसपर उन्हें 7% लाभ और साथ ही फ्रैंचाइज को स्थापित करने के लिए सपोर्ट का वादा भी किया था। 22 सितंबर 2018 को दोनों पार्टियों के बीच आशय पत्र निष्पादित हुआ। इसमें उन्हें 31 जनवरी 2019 तक 63 लाख रुपये देने थे। उसी दिन 17.70 लाख रुपये उन्होंने सौपे। आरोप ये है कि कुमार के कई बार कहने पर भी ना तो उनकी बातों का जवाब दिया साथ ही साइट का निरीक्षण भी नहीं किया।