मेडिकल कॉलेज को PPP मोड में देने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोका
मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बाद अब कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर मेडिकल कॉलेज के बाहर एकत्रित होकर जमकर हंगामा काटा.
मेडिकल कॉलेज को PPP मोड में देने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
बता दें हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को धामी सरकार ने पीपीपी मोड पर संचालन के लिए दे दिया है. जिसके बाद से ही छात्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. सरकार के इस फैसले के बाद से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज बे बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोक दिया है.
सरकार ने दिया था स्पष्टीकरण
सरकार ने साफ़ किया था कि पीपीपी मोड पर दिए जाने से मेडिकल के छात्र प्रभावित नहीं होंगे. वहां अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी, इसके साथ ही छात्रों को अन्य सभी सुविधाएं सरकारी भी मेडिकल कॉलेज के समान ही मिलती रहेंगी. मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन और मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए, कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही छात्रों को मिलने वाले सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र और डिग्रियों पर राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार ही दर्ज रहेगा.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें