संसद में कुत्ता लेकर पहुंची कांग्रेस सांसद Renuka Chowdhury, मचा बवाल, जानिए Viral Video की सच्चाई

Renuka Chowdhury brings dog parliament: सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन एक अनोखा द्श्य देखने को मिला। जो कि अब चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल कांग्रेस सांसद Renuka Chowdhury संसद में अपना पालतू कुत्ता लेकर पहुंचीं। जिसने भी ये नजारा देखा वो चौंक गया। सोशल मीडिया पर भी इसकी वीडियो वायरल होनी शुरू हो गई। जिसके बाद ये मुद्दा बन गया कि संसद में पालतू जानवर लाने के क्या नियम है?
video;- https://youtu.be/SDRxBjezLI0?si=3EgGmGhNwiOKZIoF
Fact Check: संसद में कुत्ता लेकर पहुंची कांग्रेस सांसद Renuka Chowdhury!
दरअसल सांसदों के लिए सुरक्षा नियम काफी सख्त हैं। संसद के अंदर आप पालतू जानवर नहीं ला सकते। लेकिन सोशल मीडिया पर ये मुद्दा बन रहा है कि रेनुका चौधरी संसद में कुत्ता क्यों लाईं।
उनकी इस हरकत के बाद विपक्ष ने भी नाराजगी जताई है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सांसदों के विशेषाधिकार का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि कोई भी नियम तोड़े। संसद में पालतू जानवर लाने के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
संसद में कुत्ता लेकर आने के विवाद पर बोली Renuka Chowdhury
संसद में कुत्ता लेकर आने के विवाद पर कांग्रेस सांसद Renuka Chowdhury ने बयान दिया है। RenukaC Congress ने बताया कि उन्हें ये कुत्ता सड़क पर एक्सीडेंट के दौरान मिला था। वो संसद आ रही थी तो उसे गाड़ी में बिठा लिया। इसमें कुछ प्रोटोकॉल बाधित नहीं हुआ है। वो बाद में गाड़ी के साथ ही चला गया।
उन्होंने कहा, “सरकार को जानवरों के अंदर आने में आपत्ति हो सकती है, लेकिन ये इतना छोटा जीव है कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। ये किसी को काटेगा नही” उन्होंने कहा कि असली काटने वाले और डंसने वाले तो अंदर बैठे है। कुत्ता बेजुबान और हार्मलेस है, इससे इन्हें क्या दिक्कत हो गई।
संसद में कई बिल होंगे पेश!
बताते चलें कि आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। जो कि 19 दिसंबर तक चलेगा। इसमें टोटल 15 बैठकें निर्धारित हैं। जिसमें सरकार कई नए बिलों को पेश कर सकती है। जिसमें Atomic Energy Bill, Higher Education Commission of India Bill, Corporate Laws Amendment Bill, Insurance Laws Amendment Bill और National Highways Amendment Bill आदि शामिल है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

