कांग्रेस नेता या प्रवक्ता संवेदनशील मुद्दों पर नहीं देंगे बयान, इस वजह से लगाई गई रोक

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय

कांग्रेस नेता या प्रवक्ताओं द्वारा संवेदनशील मुद्दों पर बयान देने और प्रेस कॉन्फेंस करने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने रोक लगा दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस नेता और प्रवक्ता भविष्य में संवेदनशील मुद्दों पर बयान देने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुमति जरूर ले।

कांग्रेस नेता या प्रवक्ता संवेदनशील मुद्दों पर नहीं देंगे बयान

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं के संवेदनशील मुद्दों पर बयान देने पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने एक पत्र जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि गंभीर मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस या बयान देने से कई बार पार्टी की फजीहत होती है।

बयान या प्रेस से पहले पीसीसी से अनुमति लेनी होगी अनिवार्य

करन माहरा ने कहा है कि अब किसी भी नेता या प्रवक्ता के लिए बयान या प्रेस से पहले पीसीसी से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जानकारी दिए बिना ही पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जाता है। जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए ही ये फैसला लिया गया है।

karan mahara