रेलवे अतिक्रमण मामले पर सामने आया CM का बयान, बोले किसी भी हाल में नही बदलने देंगे देवभूमि की डेमोग्राफी

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
CM Dhami

हल्द्वानी के रेलवे अतिक्रमण मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लिए हम पूरी तरह से तैयार है। किसी भी हाल में देवभूमि की डेमोग्राफी को बदलने नहीं दिया जाएगा।

किसी भी हाल में नही बदलने देंगे देवभूमि की डेमोग्राफी: CM

बता दें सीएम धामी बुधवार को नैनीताल दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले (cm dhami on Haldwani railway encroachment case) पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। किसी भी हाल में उत्तराखंड की डेमोग्राफी को बदलने नहीं दिया जाएगा।

घुसपैठियों के खिलाफ जारी है अभियान

सीएम ने आगे कहा कि हम उन घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं जिन्होंने यहां की डेमोग्राफी खराब की है और नकली सर्टिफिकेट बनाए हैं। हमारा संकल्प है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सीएम ने आगे कहा कि किसी भी हाल में उत्तराखंड के लोगों का हक नहीं मारा जाएगा। सरकार प्रदेश के लोगों के मन में किसी तरह की भी असुरक्षा का भाव नहीं आने देगी।

9 दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई

बता दें ये मामला बीते दो दशक से चलता आ रहा है। रेलवे का आरोप है कि उनकी 29 एकड़ रेलवे भूमि पर अवैध कब्जा किया है। जिसमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी शामिल हैं। मामले की सुनवाई 2 दिसंबर को होनी थी। जिसे SC ने टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट अब मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को होगी।