सीएम ने सरदार प्रताप सिंह समेत 9 प्रगतिशील किसानो को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

पंतनगर skt.com

Ad

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पंतनगर के कृषि मेले में 9 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया इन किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए तथा उपज और पैदावार की गुणवत्ता के लिए लगातार प्रयत्न किया जिसकी वजह से पूरे प्रदेश के 9 किसानों को सम्मानित किया गया।

नैनीताल जिले से लामाचौड क्षेत्र के प्रगतिशील किसान एवं गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री ने 2500 नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

सरदार प्रताप सिंह लामाचौड क्षेत्र में गन्ना के अलावा गेहूं सोयाबीन उड़द की किसानी करते हैं तथा क्षेत्र की किसानों को उत्तम प्रकार का बीज भी उपलब्ध कराते हैं जिन लोगों को सम्मानित किया गया है

उनमें मुख्य रूप से भी भीम सिंह महर चंपावत ,ओमवीर सिंह लक्सर,केशव दत्त पिथौरागढ़ ,लक्ष्मी देवी चमोली,प्रताप सिंह हल्द्वानी नैनीताल, इंदर सिंह नेगी विकास नगर, शंकर सिंह बिष्ट अल्मोड़ा ,अनिलदीप सितारगंज तथा सुनीता देवी उखीमठ, देवप्रयाग सभी लोग अपने-अपनी क्षेत्र में उत्तम तरह की खेती के लिए जाने जाते हैं