हिमाचल के मुख्यमंत्री से सीएम धामी ने की बात, हर सभंव मदद का दिया आश्वासन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश के साथ ही पूरे देश में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। पड़ोसी राज्य हिमाचल में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण हिमाचल 54 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 92 से ज्यादा लोग घायल है। इसी बीच सीएम धामी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर प्रदेश के हालात के बारे में जाना।


हिमाचल में बारिश के बाद पैदा हुए हालातों को जानने के लिए सीएम धामी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की है। सीएम धामी ने हिमाचल में हुए नुकसान और वर्तमान के हालातों के बारे में जाना। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें उत्तराखण्ड सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है।

कल पीएम ने भी सीएम धामी से की थी बात
सोमवार को पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात कर प्रदेश के बारिश के बाद हाल को जाना था। इसके साथ ही पीएम ने सीएम को सावधानी बरतने की सलाह दी।

बता दें कि सीएम धामी प्रदेश में आपदा को लेकर सर्तक हैं। वो हर स्थिति पर खुद नजर बनाए हुए हैं। जिसके लिए सीएम धामी सोमवार को रात को आपदा कंट्रोल रूम में भी पहुंचे थे।