मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी, इस नाम पर लग सकती है सीएम की मुहर
कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर अभी तक कोई फैसला सामने नहीं आया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद भी सीएम के नाम पर मंथन जारी है। पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम की चर्चा तेज हैं हालांकि अब कहा जा रहा है कि सीएम की रेस में सिद्धारमैया, शिवकुमार से आगे निकल गए हैं।
जानकारी मिल रही है कि सिद्धारमैया का सीएम बनना तय है। कांग्रेस हाईकमान बुधवार को उनके नाम पर मुहर लगा सकता है। इसके बाद बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक बुलाकर इसका औपचारिक एलान करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं अब शिवकुमार इस रेस में पीछे नजर आ रहे हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत
कांग्रेस ने कर्नाटक में बंपर जीत दर्ज की है। 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर सरकार बनाई है। सत्ताधारी भाजपा मात्र 66 सीटों पर ही सिमट गई। वही जेडीएस की उम्मीदों को भी झटका लगा है। जेडीएस को इस चुनाव में सिर्फ 19 सीटें हासिल हुईं। अन्य को चार सीटें मिली हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें