चेपॉक की पिच एक बार फिर बदलेगी अपना मिजाज, Dream 11 Team बनाने से पहले जान लें CSK vs SRH Pitch Report


इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद(CSK vs SRH) के बीच मुकाबला होना है। आज चेन्नई अपना करो या मरो वाला मैच खेलने वाली है। अगर आज चेन्नई ये मुकाबला हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। पांच बार की चैंपियन चेन्नई का इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
आठ में से टीम केवल दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई। अंक तालिका में भी टीम आखिरी पायदार पर है। आज एमए चिदम्बरम स्टेडियम में टीम हैदराबाद से भिड़ेगी। एक बार फिर चेपॉक की पिच अपना मिजाज बदलती नजर आएगी। बल्लेबाजों को सतर्कता बरतनी पड़ेगी। चलिए मैच से पहले चेपॉक की पिच का हाल(CSK vs SRH Pitch Report) जान लेते है।
चेपॉक की पिच का हाल CSK vs SRH Pitch Report
एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल रह सकती है। हालांकि हाल ही में सतह में बदलाव आया है। जिसकी शिकायत CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी की थी। लेकिन उसके बाद भी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये स्पिनरों को थोड़ी मदद तो जरूर देगी।
इसके साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां की पिच मददगार है। पिच संतुलित दिखाई दे रही है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे गेंदबाजों के लिए यहां पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता चला जाएगा। चेपॉक में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है।
चेपॉक में अब तक खेले गए 4 मैच
आईपीएल 2025 में इस मैदान में अब तक टोटल चार मुकाबले हुए हैं। होम ग्राउंड पर चेन्नई को तीन मैचों में हार मिली है। चेपॉक में अब तक 200 का स्कोर नहीं बना है। यहां पर मुकाबले लो स्कोरिंग रहे हैं। पिछले मैच में चेन्नई ने 103 रन बोर्ड पर लगाए थे। तो वहीं उससे पहले दिल्ली ने यहां 183, आसीबी ने 196 रन और मुंबई ने 155 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था।
हैदराबाद का चेपॉक में शर्मनाक रिकॉर्ड
चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड काफी बेकार है। इधर हैदराबार ने 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान SRH केवल 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी। 9 मुकाबलों में हार और 1 मैच टाई रहा। चेन्नई के लिए आज का मैच करो या मरो वाला है। ऐसे में अब देखना ये है कि कौन इस मैच में बाजी मारता है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें