प्रेमी की बेवफाई से टूटी छात्रा ने खाया जहर, लगाई आग

इंदौर: लंबे समय से चल रही प्रताड़ना और बेवफाई का दर्द झेल रही 21 वर्षीय छात्रा ने आखिरकार जिंदगी की जंग खत्म कर ली. मल्हारगंज निवासी कृति नामक युवती ने शुक्रवार को जहर पीने और खुद को आग लगाने की कोशिश की थी. गंभीर हालत में उसे एयरपोर्ट रोड स्थित बाठिया अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार शाम उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरु की.
कृति की कहानी बेहद दर्दनाक है. आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने ब्लेड और चाकू से खुद को घायल किया और यहां तक कि घर का गैस नॉब भी खोल दिया था. समय रहते पड़ोसियों ने देखा और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वह बार-बार अपने प्रेमी हर्ष की बेवफाई का जिक्र करती रही. परिजनों ने पुलिस को बताया कि हर्ष पांडे मूलतः बिहार का रहने वाला है.
दोनों की पहचान स्कूल से हुई और बाद में आईआईएम कॉलेज में साथ पढ़ाई के दौरान संबंध गहरे हो गए, लेकिन समय बीतने के साथ हर्ष ने कृति का इस्तेमाल किया और शादी से मुकर गया. फरवरी 2025 से उसकी प्रताड़ना के चलते कृति अवसाद में चली गई और मानसिक उपचार चल रहा था. इलाज के बावजूद हर्ष ने उसे चैन से जीने नहीं दिया. 20 दिन पहले वह इंदौर छोड़कर चला गया था, लेकिन कॉल और चैटिंग के जरिए लगातार दबाव और परेशानियां जारी रखीं.
कृति के पिता मंगेश ने भी पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उन्होंने हर्ष से बात की थी और साफ कहा था कि उसकी वजह से ही बेटी ने यह कदम उठाया है. इसके कुछ ही समय बाद कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और पूरे परिवार को मामले में चुप रहने की धमकी तक दे डाली. आत्मघाती कदम उठाने से पहले कृति ने ब्लेड और चाकू से खुद को घायल किया और यहां तक कि घर का गैस नॉब भी खोल दिया था. समय रहते पड़ोसियों ने देख लिया और अस्पताल पहुंचाया. भर्ती के दौरान छात्रा लगातार प्रेमी हर्ष की बेवफाई का दर्द बयां करती रही.
आईआईएम से पास आउट है युवक
मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, हर्ष आईआईएम से पासआउट है और उसके पिता की हिमाचल प्रदेश में दवा फैक्ट्री है. वर्तमान में वह इंदौर में एयरपोर्ट रोड स्थित रिश्तेदारों के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपों और बयानों के आधार पर हर्ष के खिलाफ जल्द ही केस दर्ज किया जाएगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें