ब्रेकिंग-काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर भगदड़,तीन लोग घायल


काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, राहत-बचाव अभियान से मॉक ड्रिल सम्पन्न
काठगोदाम। मंगलवार शाम काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्टेशन परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। शाम करीब 6:30 बजे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज (FOB) पर कई लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना पर स्टेशन प्रबंधक समेत रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ, मेडिकल और फायर विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं, लालकुआं से दुर्घटना राहत ट्रेन (Accident Relief Train) को रवाना करने के भी निर्देश दिए गए।
घटनास्थल पर तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया गया और तीन लोगों को घायल अवस्था में हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
करीब आधे घंटे बाद शाम 7 बजे रेल प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम को मॉक ड्रिल घोषित किया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आकस्मिक परिस्थितियों में विभागीय समन्वय और तत्परता की जांच करना था।
इस दौरान स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), जिला आपदा प्रबंधन विभाग, बीडीएस, सिविल पुलिस, मेडिकल व फायर विभाग की टीमें मौजूद रहीं और आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया तथा सभी टीमें अपने मॉक ड्रिल उद्देश्य पर सफल साबित हुई ।।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित की जाती हैं ताकि वास्तविक स्थिति में राहत-बचाव कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें