BREKING Haldwani Railway Land Encroachment LIVE video : SC ने सुनाया बड़ा फैसला, यहां पढ़ें

Haldwani Railway Land Encroachment: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। बता दें ये मामला बीते दो दशक से चलता आ रहा है। रेलवे का दावा है कि उनकी 29 एकड़ रेलवे भूमि पर अवैध कब्जा किया है। जिसमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी शामिल हैं। आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।
video-https://youtu.be/zm_XR7hcYmM?si=mi5Qp1i2U_kWrG1G
10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई की तारीख को बढ़ा दिया है। मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।
video-https://youtu.be/L4CNogmMjMY?si=ZJ2CTUh_ep_R-Ckl
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

