डीएम से खफा-खनिज न्यास की बंदरबांट पर लगेगी आरटीआई, विशेषाधिकार का मामला भी सदन में गूँजेगा:सुमित (देखिए वीडियो)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

हल्द्वानी की विधायक सुमित हृदयेश ने  जिला अधिकारी पर भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से सरकारी कार्यक्रम भाजपा मय बनाने का काम किया है उससे भाजपा को उन्हें ही टिकट दे देना चाहिए।

डीएम की कार्यशैली भाजपा के एजेंट की तरह : सुमित

खनन व्यास के खर्च कितना है आरटीआई लगाकर जानकारी लेंगे कि किस विधानसभा में कितनी धनराशि खर्च हो चुकी है इसके अलावा सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें न बुलाने और सूचना सही तरीके से नहीं देने पर इस मामले को विशेषाधिकार हनन का मामलावह सदन में उठायेगे। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिस तरह से गोला का पुल ढाई साल में एक बार फिर एप्रोच रोड से टूटा है इसकी जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है

इस मामले पर जिला प्रशासन किसी भी तरह का कोई जांच नहीं करता है तथा जनता को बड़ी परेशानी होती है जनता का पैसा लोगों की सुविधा के लिए होता है अधिकारियों को मालदार बनाने के लिए नहीं होता है

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान मेयर समेत भाजपा के पदाधिकारी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर रहे हैं और आम लोगों को धमकाया और हड़काया जा रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी की आगामी 2017 के चुनाव में मटिया मेट होना लाजमी है।

जिस तरह से जिलाधिकारी लोगों के बीच में भाजपा का एजेंडा चला रहे उसे भारतीय जनता पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं की वजह भी विधायक का टिकट दे देना चाहिए