बिट्टू कर्नाटक ने BJP प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, बोले कांग्रेस में बैठे हैं मंथरा रूपी लोग

Ad
ख़बर शेयर करें
बिट्टू कर्नाटक ने BJP प्रत्याशी के लिए मांगें वोट, बोले कांग्रेस में बैठे हैं मंथरा रूपी लोग

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भाजपा चुनाव कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूर्व दर्जाधारी कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा में कांग्रेस ने पिछले 25 सालों से अल्मोड़ा में राज किया है. लेकिन यहां रास्ते, नाले और रास्तों में प्रकाश व्यवस्था आज भी बदहाल पड़ी है.

बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि तल्ला ओढ़खोला में 15 साल से कूड़ा पड़ा है. मोहल्लों के रास्ते आज भी बदहाल हैं. रास्तों टूटे हुए हैं तो कहीं पर रास्ते ही नहीं हैं. नालियां और नाले कूड़े से अटे पड़े हैं. नगर में किसी भी रास्ते पर निकलो तो एक भी रास्ता सही नहीं मिलता. रास्तों में रात के समय के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था तक नहीं है. बिट्टू ने कहा 25 साल तक कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होने के बावजूद नगर का विकास नहीं हो पाया.

करोड़ों का बजट देने के बाद भी नहीं हुआ विकास

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्मोड़ा नगर में करोड़ों का बजट देने के बावजूद भी अल्मोड़ा नगर विकास से वंचित रहा. नगर में कांग्रेस का राज रहा लेकिन जनता मूलभूत जरूरतों के लिए आज भी परेशान है. बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि जनता कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है और बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा इस बार मेयर पद पर काबिज होंगे और अल्मोड़ा का विकास होगा.

भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रही है कांग्रेस

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस भाई से भाई को लड़ाने, धर्म के नाम पर राजनीति का काम करती है. कांग्रेस में मंथरा रूपी लोग बैठे हैं जो जनता को छलने का काम कर रहे हैं.