बड़ी खबर -लोनिवि की मेहनत पर लगे पंख तैयार हुआ चकलुवा वैली ब्रिज (देखिए वीडियो)
अब रविवार से सरपट दौड़ेंगे वाहन, टेस्टिंग सफल लोगो ने पीडब्ल्यूडी को कहा थैंक यू
हल्द्वानी skt.com
30 जुलाई को भाखड़ा नाले में आई भयंकर बाढ़ की वजह से चकलुवा के पास एक पुलिया बह गई जिससे देहरादून- हल्द्वानी मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया ।
हालांकि छोटे वाहनों को वाया चकलुवा गाँवसे गुजर जा रहा था इसी बीच दोबारा पानी आने से उसका पिलर टूट गया जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के लिए परीक्षा की घड़ी आ गई।
प्रशासन के निर्देश के बाद लोग निर्माण विभाग में रात दिन कार्य करके इस पर रिकॉर्ड 15 दिन में वैली ब्रिज को तैयार किया गया रविवार 11:00 इसे विधिवत वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
आज शाम भारी वाहनों से इस बेली ब्रिज का टेस्ट किया गया इस दौरान एसडीएम कालादूंगी लोग निर्माण विभाग के अध्यक्ष अभियंता अशोक कुमार समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
वहां बड़े भर वाहनों को इस ब्रिज से गुजरा गया ।।लोक निर्माण विभाग के और प्रशासन के अथक प्रयासों से यह वैली ब्रिज तैयार हुआ है जिससे इस मार्ग पर यातायात सुगम हो जाएगा। है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का धन्यवाद अदा किया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें