बड़ी खबर- मंत्री BJP ऑफिस तलब, गांजा तस्करी में भाई की गिरफ्तारी पर पार्टी नेतृत्व नाराज, मांगा जवाब,देखे video

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

मंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ीं: BJP प्रदेश कार्यालय तलब , संगठन मंत्री ने पूछा- भाई के काले करनामे लेकिन आपको पता ही नहीं ?

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को बीजेपी Oकार्यालय तलब किया गया। उनके भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री से बात की और नाराजगी जताई। साथ ही जवाब मांगाहै।

MP Minister Pratima Bagri

MP Minister Pratima Bagri: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी उस वक्त विवादों में घिर गईं, जब उनके भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी हाईकमान ने मंत्री को प्रदेश कार्यालय तलब किया। संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे बंद कमरे में पूछताछ कर जवाब मांगे और स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। संगठन की सख्ती के बाद मंत्री प्रतिमा बागरी काफी मायूस  दिखाई दीं।

Video- https://youtu.be/OmthXLLtRZ0?si=ifTUaGBgbyjNbTV_

संगठन पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी

भोपाल बीजेपी कार्यालय में पहले क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल से मंत्री बागरी की करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। इसके बाद प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा से भी बंद कमरे में बातचीत हुई। दोनों पदाधिकारियों ने मंत्री बागरी के भाई अनिल बागरी की गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई और कहा, इस तरह की गतिविधियों से पार्टी और सरकार की छवि पर असर पड़ता है।

मंत्री से भाई की गिरफ्तारी पर जबाव मांगा

सूत्र बताते हैं कि संगठन ने मंत्री बागरी से सवाल किया कि नाक के नीचे इतना कुछ चलता रहा, आपको जानकारी क्यों नहीं थी ? भाई की गिरफ्तारी पर मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा गया। हालांकि, चर्चा में मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया और कहा- “भाई के कृत्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।” बताते हैं संगठन ने सख्त और अहम निर्देश दिए। अजय जामवाल से मुलाकात के बाद मंत्री बागरी मायूस दिखाई दीं।  

कांग्रेस भी लगातार कर रही सरकार पर हमला

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी मंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार से जुड़े लोग ऐसे मामलों में फंसे हैं, जिससे पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है। बीजेपी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई पर नजर रखे हुए है। वहीं कांग्रेस भी मंत्री बागरी के भाई का नाम गांजा तस्करी केस में आने के बाद से बीजेपी और सरकार पर लगातार हमला कर रही है