सोशल मीडया पर अज्ञात से दोस्ती करने से करें परेज, वरना आपका भी अकाउंट हो सकता है खाली
अगर आप भी सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों से दोस्ती करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. पौड़ी से सोशल मीडिया पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिये पीड़ित से दोस्तों की और फिर 1.25 लाख रुपए की ठगी कर ली.
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर की 1.25 लाख की ठगी
गणेश कुमार निवासी कोटद्वार ने पुलिस तहरीर दी थी. जिसमें पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल साइट पर मुझसे दोस्ती की. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी. बाद में अज्ञात ने कुछ ऐसे कारण बताए जिनके चलते उसे पैसे की जरुरत थी. मदद के नाम पर मुझसे 1.25 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी कर दी है.
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित गणेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने ठगी के मामले की जांच शुरू कर बैंक खातों और मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की. सम्बन्धित खाताधारक को कानूनी प्रवधानों से अवगत कराया.
सवा लाख रुपए की रकम की वापस
परिणामस्वरूप खाताधारक ने ठगी से संबंधित सवा लाख रुपए की धनराशि को पीड़ित णेश कुमार के खाते में वापस डाल दिया. पुलिस के अनुसार इस मामले में कार्रवाई जारी है. मामले की गहनता से जांच करते हुए पुलिस ने संबंधित के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें