#antf राजपुरा बना स्मैक का अड्डा, यही से हो रही सप्लाई ANTF एवम पुलिस ने किया पर्दाफाश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Haldwani skt. कॉम

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देशन में स्मैक के खिलाफ चले अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी होते हुई है जब अब्दुल्ला बिल्डिंग क्षेत्र का रहने वाला एक युवक समय के साथ गिरफ्तार हुआ है। एस एसपी के द्वारा पैसे के खिलाफ बनाई गई एंटी नारकोटिक ट्रैफिक फोर्स फोर्स को निर्देश दिए थे कि जहां भी नशा मिलता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए इसी के मध्य नजर ए एन टी एफ और कोतवाली पुलिस में राजपुरा से लाई जा रही को जो की बनभूम पूरा क्षेत्र में बेची जाती है को पकड़ा है तथा यह पता चला है कि राजपुरा समय का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है और यही से सभी जगह सप्लाई हो रही है कुछ दिन पूर्व भी कुसुमखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया था जिसने भी बताया कि वह राजपुरा में रहने वाली एक महिला से इसमें लाया है तथा मुनाफा कमाने के लिए इसे बेच रहा है

आज भी को नितिन लोहानी और हल्द्वानी पुलिस के द्वारा की गई सघन चेकिंग के दौरान यह युवक पकड़ मैं आ गया

एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस की टीम ने अब्दुल्ला बिल्डिंग के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए तस्कर नाम मोहम्मद साकिब है, जिसके पास से 12.40 ग्राम स्मैक मिली है, एएनटीएफ के सीओ नितिन लोहानी ने बताया कि टीम के द्वारा यह कार्यवाई की गई है,

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा के निर्देश पर बनाई गई टीम लगातार अवैध स्मैक की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, सीओ नितिन लोहानी ने बताया पकड़ा गया तस्कर राजपुरा से स्मैक खरीदकर लाता है और बनभूलपुरा में बेचता है खासतौर पर वह बाहर के लोगों को बेचता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उप निरीक्षक गुलाब कंबोज कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 905cpअमनदीप सिंह एएनटीएफ
काo 554cp राजेंद्र जोशी एएनटीएफ 4. काo अरुण राठौर कोतवाली हल्द्वानी