अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों को बताया फर्जी, योगी सरकार पर उठाए सवाल

Ad
ख़बर शेयर करें

महाकुंभ SP will give Rs 5 lakh each to the families of those killed in Sambhal violence, appealed to the government

प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर योगी सरकार के आंकड़ों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर कहा है कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि ट्रेने खाली जा रही हैं। यहां तक कि गोरखपुर जाने वाली ट्रेन भी खाली गई है। अखिलेश ने आरोप लगाया है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।

सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

अखिलेश ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। कानपुर से उद्योग धंधों के बंद होने के मसले पर अखिलेश ने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा, “याद कीजिए नोटबंदी में इन्होंने कहा था कि काला धन खत्म हो जाएगा। आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। इस नोटबंदी के बाद जीएसटी आया, व्यापारियों का नुकसान हुआ, व्यापारी बरबाद हो गए। अब नयी लड़ाई सामने आई है कि कानपुर में सभी व्यापारी शहर छोड़कर जा रहे हैं।”

यूपी में नहीं आएगा निवेश

अखिलेश ने कानपुर से कारोबार के जाने की वजह जीएसटी को बताया है। अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने इन्वेस्टमेंट मीट कराया जिससे कोई भी फायदा नहीं हुआ, लेकिन जो कारोबारी पहले से थे, जिनका कारोबार चल रहा था वो भी कानपुर और  लखनऊ को छोड़कर जा रहे हैं। ये इनके जीएसटी वसूली और भ्रष्टाचार के कारण जा रहे हैं। जब ये खबरें और लोग जानेंगे तो जो यूपी में निवेश करने आने वाले थे वो भी नहीं आएंगे।