जमीन आसमान एक करने के बाद आखिरकार इतनी दूर मिला आकाश का शव

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad

11 जुलाई की रात्रि को देवखड़ी नाले में बहे लापता युवक आकाश का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

दो-तीन दिन से चल रहे एसडीआरएफ एवं एन डीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया फिर भी सफलता नही मिली। आज मोतीनगरजयपुर बीसा में कुछलोगो को इस लाश मिट्टी में दबी मिली। पुलिस की सूचना के बाद परिजनों ने इसकी शिनाख्त की। पिछले कुछ दिनों से गम के आसुओ के साथ जी रहे हैं परिजनों पर मानो पहाड़ टूट पड़ा।