लूट के बाद फरार हुए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक SI और आरोपित को लगी गोली

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


देहरादून के बंसत बिहार में लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक आरोपित और एसआई को गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लाखों की नकदी और जूवात लेकर फरार हुए थे आरोपी
शनिवार दोपहर में बंसत बिहार के अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट अपार्टमेंट में एक्सपोर्टर विकास त्यागी के घर पर तीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश वहां से करीब आठ लाख रुपये की नकदी और 20 तोले सोने के जेवरात लूटकर ले गए थे। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की।

लूट के बाद फरार हुए बदमाशों की पुलिस से मुठभे
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ रविवार देर रात दून पुलिस की आशारोड़ी के जंगलों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान एसआई सुनील नेगी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। दोनों घायलों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं अन्य बदमाश गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों के पास से बरामद किए अवैध हथियार
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान वसीम और फुरकान के रूप में हुई है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

बदमाश ने दिनदहाड़े दिया लूट को अंजाम
वसंत विहार थाना क्षेत्र के इलाके में स्थित पर्ल हाइट्स सोसाइटी के छठी मंजिल पर विकास त्यागी अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे तीन बदमाश दिनदहाड़े विकास त्यागी के घर में बेल बजाकर घुसे और परिवार को चाकू और तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया।

पीड़ित से ही फरार होने के लिए कराई गाड़ी की व्यवस्था
इस दौरान बदमाशों ने विकास त्यागी के घर से 8 लाख रुपए और करीब 20 तोला सोना की लूट की घटना को अंजाम दिया। यहीं नहीं बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय विकास त्यागी से ही गाड़ी की व्यवस्था कराई और विकास के छोटे भाई को अपने साथ ले गए। उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने विकास त्यागी के भाई को 500 रुपए देकर कार समेत वापस भेज दिया