17 राज्यों में फैला ओमीक्रोन वैरीअंट, किस राज्य में कितने केस, देखिए सूची
देश में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार तक 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के इस वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 422 हो गई। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।
इसके बाद दिल्ली का नंबर है। इसी बीच, दिल्ली सरकार ने भी अब नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है जो कि 27 दिसंबर से लागू होगा। ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच कर्नाटक सरकार ने 28 दिसंबर से 10 दिनों के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने नए साल के उपलक्ष्य में पार्टियों पर भी कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की है।
इस बीच, रविवार को कोरोना के सक्रिय मामलों में 266 की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 76,766 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6,987 मामले सामने आए। इस दौरान 162 मरीजों की मौत भी हुई है। कोविन पोर्टल के शाम साढ़े छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 141.70 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 83.79 करोड़ पहली और 57.91 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 28.11 लाख डोज लगाई गई हैं।
किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले
राज्य – कुल मामले – स्वस्थ हुए
महाराष्ट्र – 108 – 42
दिल्ली – 79 – 23
गुजरात – 43 – 10
तेलंगाना – 41 – 10
केरल – 38 – 1
तमिलनाडु- 34 – 0
कर्नाटक – 31 – 15
राजस्थान – 22 – 19
बंगाल – 6 – 1
हरियाणा – 4 – 2
ओडिशा – 4 – 0
आंध्र प्रदेश- 4 – 1
जम्मू-कश्मीर – 3 – 3
उत्तर प्रदेश – 2 – 2
चंडीगढ़ – 1 – 0
लद्दाख – 1 – 1
उत्तराखंड – 1 – 0
समाचार स्रोत डेली हंट के नईदुनिया पेज से।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें