गजब का आर्टवर्क! टेप से चिपका केला 52 करोड़ में हुआ नीलाम, लोग सुन हुए हैरान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

a banana stuck with duct tape auctioned for 52 crore in new york

हर जगह आर्ट की बहुत कद्र की जाती है। यही कारण है कि आप इस दुनिया में आर्ट के नाम पर कुछ भी बेच सकते हो। आपने ऐसी कई नीलामियों के बारे में सुना होगा जिसमें आर्टवर्क करोड़ों में निलाम हुआ हो। लोग आर्ट की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार रहते है। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक केले की करोड़ों में निलामी हुई है।

52 करोड़ में बिका टेप से चिपका एक केला

ये हैरान कर देने वाली नीलामी अमेरिका के न्यूयॉर्क के सोथबी ऑक्शन हाउस में हुई है। जहां एक डक्ट टेप से चिपका हुआ केला 52 करोड़ में निलाम हुआ है। जी हां, सही सुन रहे है आप। मौरिजियो कैटेलन के इस आर्टवर्क का नाम कॉमेडियन है। इस आर्टवर्क को चीन के जस्टिन सन ने 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52 करोड़ में खरीद लिया। बता दें कि दीवार पर डक्ट-टेप से चिपके केले का आर्टवर्क काफी फेमस है। इसी वजह से ये इतना मंहगा बिका है।

35 सेंट में केले को खरीदा था

खबरों की माने तो ऑक्शन हाउस में निलाम हुए इस केले को उस दिन केवल 35 सेंट में खरीदा था। बता दें कि इस केले की शुरुआती बोली आठ लाख अमेरिकी डॉलर से हुई थी